
फरीदाबाद:12 जून।
वंदना.
बता दें कि थाना सेक्टर 8 में राजेन्द्र प्रसाद वासी सैक्टर 8 फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 5 जून को मैने अपनी मोटरसाईकिल अपने घर के बाहर खडी कि थी तथा कुछ देर बाद जब मैने बाहर आकर देखा तो मोटरसाईकिल वहां नही थी। जिसे कोई नामालुम व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस पर पुलिस थाना सेक्टर 8 में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रिंकु(22) वासी गांव अटाली जिला फरीदाबाद को गांव सदपुरा फरीदाबाद से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है तथा नशा पुर्ति करने के लिए उसने यह मोटरसाईकिल चुराई थी। आरोपी आंठवीं पास है तथा पूर्व में भी आरोपी पर चोरी के 3 मामले दर्ज है। आरोपी से सेक्टर 58 थाना के एक अन्य चोरी के मामला का भी खुलासा हुआ है जिसमें उसका साथी मांगेराम भी शामिल था। मांगेराम को भी उक्त चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।