
पलवल.14 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
15 जून (रविवार) को पंच- सरंपच चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला पलवल पुलिस द्वारा ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है ताकि मतदाता निर्भीक होकर शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला, आईपीएस ने बताया कि जिला पलवल के खण्ड होडल के गांव मितरोल में पंच, खण्ड पलवल के गांव अल्लीका में सरंपच तथा खण्ड हथीन के गांव लडमाकी-मनकाकी में सरंपच, जनाचौली-आलूका में सरंपच व मिंडकोला में पंच चुनाव सुबह 08.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक होगा। इस चुनाव में 6 लोकेशन पर स्थित 10 बूथ पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। चुनाव के मध्यनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है तथा चिन्हित 6 विभिन्न नाकों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं चुनाव दृष्टिगत पेट्रोलिंग पार्टी ड्यूटी पर तैनात रहेगी। इन सभी वाहनों पर वायरलेस सेट भी लगाए गए है ताकि निर्बाध रूप से सम्पर्क किया जा सके। ये पेट्रोलिंग पार्टी किसी भी बूथ पर किसी भी अव्यवस्था होने की सूचना प्राप्त होने की आशंका के मध्यनजर चंद मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर बूथ पर तैनात जवानों की सहायता करेगी। प्रत्येक खंड क्षेत्र के डीएसपी रैंक के नोडल पुलिस अधिकारी लगाए गए है जो यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव प्रक्रिया उचित व पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के साथ सम्पन्न हो। जिला स्तर पर भी अलग रिजर्व प्लाटून कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार की गई है। साथ ही जिले की 23 इआरवी (डायल-112 वाहन), 38-राइडर्स, दुर्गा शक्ति व क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहेगी । पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि चुनाव में लगे जवानों के खाने पीने और ठहरने का समुचित प्रबंध किया गया है, ताकि वह अपनी ड्यूटी का निर्वहन सही तरीके से कर सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 जून को मतदाता अपने मत का प्रयोग निर्भय होकर अवश्य करें।
अफवाहों पर ना दें ध्यान*- एसपी पलवल वरुण सिंगला, आईपीएस ने कहा कि सोशल मीडिया पर पलवल पुलिस की पैनी नजर है तथा स्पेशल सेल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी झूठी एवं भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव में यदि किसी अराजक तत्व ने विघ्न डालने की कोशिश भी की तो खैर नहीं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।