405 शिकायतों का किया निस्तारण

फरीदाबाद-15 जून।

सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता आईपीएस के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने इस सप्ताह 31 साइबर अपराधियों  को गिरफ्तार किया है। 

     पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 से 13 जून तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 9 मुकदमों को सुलझाते हुए 31 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल के 4 व साइबर थाना बल्लभगढ के 5 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 25,37,299/-₹ बरामद किये हैं तथा 405 शिकायतों का निस्तारण कर ₹2,83,298/-  रिफंड कराए हैं, साथ ही ₹1,00,832 रुपए खातों में फ्रिज कराए गये हैं।

      गिरफ्तार आरोपियों में मोनू सिंह, रणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, पीरू सिंह, तेजवंत सिंह, केतन भाई, सुरानी हरदीप भगवान भाई, डेर विजय भाई, भूर सिंह माली, सुमित कुमार, देवेंद्र सिंह धालीवाल, राजेश नजमुद्दीन हिरानी, दलजीत सिंह, दिनेश वर्मा, साहिल खान, लक्ष्मण माली, राजेश ओझा, राहुल खटीक, सूर्य प्रकाश मारू, आयान हसन खान, मनोज बेनीवाल, राजू अली, प्रदीप कुमार, अभय कुमार पटेल, काफिल अहमद, रहुराकान हुसैन, अश्वनी कुमार, साकिब, सतपाल, महेश कुमार व सतेंद्र का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि ठगों द्वारा लोगों से शेयर मार्केट व टेलीग्राम टास्क के माध्यम से टास्क देकर निवेश करवाया जाता है। ठगों द्वारा शुरुआत में लोगों के निवेश किये गये पैसों पर अधिक मुनाफा देकर उनको लालच देकर अपना विश्वास में लिया जाता है, जिसके झांसे में आकर लोग अपनी पूंजी को ठगों के कहने के अनुसार निवेश कर देते हैं और बाद में ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर राशि को ठग लिया जाता है। 

     जागरूक और सर्तक रहना ही साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध सबसे बड़ा हथियार है

उन्होंने आगे कहा कि साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in  पर भी शिकायत भेजें तथा लिखित शिकायत संबंधित साइबर थाना में दें। 

जागरूक बने, सुरक्षित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *