
फरीदाबाद.19 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस महानिदेशक, हरियाणा एवं पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आदेशानुसार तथा पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत भूड़ कॉलोनी और वार्ड न. 3 जनता कॉलोनी एन आई टी, फरीदाबाद में डोर-टू-डोर सर्वे अभियान चलाया गया।
इस दौरान टीम ने क्षेत्र में जाकर नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। सेक्टर-21ए में वरिष्ठ नागरिकों और लेजर वैली पार्क, डबुआ में महिलाओं से संवाद कर उन्हें इस अभियान का सहभागी बनने का आह्वान किया।
इसके अतिरिक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर नशा छोड़ने की इच्छुक व्यक्तियों के लिए विशेष चिकित्सा एवं परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। तत्पश्चात, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्देशित किया कि:
एनआईटी ज़ोन के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों का उपचार बी के हॉस्पिटल में किया जाएगा।
बल्लबगढ़ ज़ोन जी एच बल्लबगढ़ में और (थाना तिगांव, छायंसा क्षेत्र) के लिए अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में उपचार व काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी।
सेंट्रल ज़ोन के लिए एफ आर यू-1, सेक्टर 30 में मेडिकल एवं काउंसलिंग टीम नियुक्त की जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य नशा पीड़ितों तक प्रभावी सहायता पहुँचाना और समाज को नशामुक्त बनाना है।