विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को करें एंजॉय, जरूर सफल होंगे : आईएएस श्री नंद कुमारम

ए-आई पावर सेक्टर में आपकी नौकरी नहीं खाएगा : डा. तृप्ता ठाकुर

फरीदाबाद.05 अगस्त।
वंदना.

विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉर्पोरेट कार्यालय सेक्टर-33 में एमबीए पावर मैनेजमेंट के 19वें बैच का इंडक्शन उद्घाटन कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को “ऊर्जा आरंभ” नाम दिया गया, जिसकी शीर्षक लाईन “सशक्त आरंभ-उर्जावान भविष्य” रखी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (एनईजीडी) के अध्यक्ष एवं सीईओ तथा डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के एमडी एवं सीईओ, आईएएस श्री नंद कुमारम और विशिष्ठ अतिथि बीएसईएस के सीईओ श्री अभिषेक रंजन मौजूद रहे। जबकि इसकी अध्यक्षता एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर ने की। वहीं एमबीए निदेशक डा. एन के श्रीवास्तव ने एमबीए पावर मैनेजमेंट 19वें बैच के सभी विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण भी करवाई।

इस कार्यक्रम में नए छात्रों का स्वागत किया गया और उन्हें संस्थान के पाठ्यक्रम और कैंपस जीवन के बारे में जानकारी दी गई। इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संस्थान के वातावरण में सहज महसूस कराना और उनके शैक्षणिक सफर के लिए तैयार करना था। यह कार्यक्रम एनपीटीआई के अधिकारियों, शिक्षकों और छात्रों की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया था। छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सत्रों में सक्रिय रूप से शामिल हुए।

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (एनईजीडी) के अध्यक्ष एवं सीईओ तथा डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के एमडी एवं सीईओ, आईएएस श्री नंद कुमारम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने दो साल की पढाई को इंजॉय करें। एनपीटीआई एक ऐसा संस्थान है जहां आपको प्लेसमेंट के लिए धक्के नहीं खाने होंगे। पावर सेक्टर आप जैसे युवा एमबीए पावर मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का इंतजार कर रहा है।

वहीं एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने सभी एमबीए पावर मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें आगामी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि ए-आई ने हर सेक्टर पर अपना कब्जा करना शुरू कर दिया है मगर आप मुस्कुराइए क्योंकि आप पावर सेक्टर में हैं ए-आई अभी पावर सेक्टर पर पूरी तरह से पकड़ नहीं बना पाया है इसलिए आप सभी की नौकरी और आपका भविष्य सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *