
फरीदाबाद .10 अगस्त।
बिजेंद्र फौजदार.
आपको बता दें कि 08 अगस्त को कम्पनी एस एस ब्राइट स्टील कंपनी 30/5 इंडस्ट्रियल एरिया एन आई टी फरीदाबाद के मालिक हरीश बरेजा ने कम्पनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात राजदत्त पुत्र शिवदत्त निवासी गाँव स्वामीका थाना हथीन जिला पलवल को कम्पनी के खाता का चेक देकर 01 लाख 95000 रूपये केश बैंक से निकलवाकर लेने के लिए बैंक भेजा था जो आरोपी ने बैंक से केश निकलवाकर अपने पास रख लिया और कम्पनी मालिक व् कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी की मेरे साथ बाटा पॉवर हाउस के पास दो लडकों ने 01 लाख 95000 रूपये की लूट कर ली है जिस सम्बन्ध में कम्पनी मालिक हरीश बरेजा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा न. 386/25 धारा 316(4) BNS थाना मुजेसर फरीदाबाद दर्ज रजिस्टर किया गया था
घटना की गहनता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र कुमार गुप्ता के आदेश व पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश मल्होत्रा HPS के दिशा निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध वरुण दहिया HPS के मार्ग दर्शन मुकदमा हज़ा में आरोपी तैनात राजदत्त पुत्र शिवदत्त निवासी गाँव स्वामीका थाना हथीन जिला पलवल को गिरफ्तार करने करने में सफलता हासिल की है
पुलिस टीमः- INSP. अनिल कुमार इंचार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 30, ASI मुबारिक , ASI दीपक, HC सत्यवान, सिपाही मोहित