
फरीदाबाद.15 अगस्त।
बिजेंद्र फौजदार.
मलेरना रोड.,आदर्श नगर, बल्लबगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
विद्यार्थियों द्वारा बैंड के साथ परेड की गई| विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सोबती के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।
कक्षा नौवीं की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की गई| विजय रानी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार प्रस्तुत किए| उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का सिलसिला जो शुरू हुआ तो उसने अंत तक दर्शकों को बाँधे रखा | विद्यार्थियों ने “ जहाँ डाल – डाल पर , बढ़े चलो – बढ़े चलो , आज तिरंगा लहराता है “सामूहिक गीत प्रस्तुत किए।
कक्षा नर्सरी के नन्हे – मुन्ने विद्यार्थियों ने“ ये देश है वीर जवानों का” पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया | कक्षा पाँचवी से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने अलग – अलग संस्कृति को दर्शाते हुए मन मोहक गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया ।
कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्राओं द्वारा कृष्ण जन्माष्ठमी के उपलक्ष्य में किये गए सामूहिक नृत्य ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया |
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में देश के सेनानियों तथा देश भक्तों को याद किया तथा विधार्थियों को देश के विकास में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के उपप्रधानाचार्य जयपाल सिंह ने अपने शब्दों के द्वारा सभी शिक्षक गण तथा छात्रों को बधाई दी।
सभी प्रस्तुतियों के बाद विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्र गान गाकर अपने देश के प्रति जय घोष करते हुए अपने देश प्रेम को प्रकट किया|
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती संगीता रानी, मिस अमृता सेंगर एवं बारहवीं कक्षा की छात्रा शिवानी और छात्र आदित्य ने संयुक्त रूप से किया|
इस समारोह को सफल बनाने में संगीत अध्यापक जितेंद्र कोहली , अजीत, मुकेश , कुलदीप डागर का सराहनीय योगदान रहा| विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह , विद्यालय प्रबंधन सदस्या दीपमाला सिंह , डॉ संगीता फौजदार , प्रियंका अहलावत, श्रीमती श्वेता सक्सेना , नीरज गहलोत एवं देवराज आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे ।