
फ़रीदाबाद.24 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं फ़रीदाबाद पुलिस के निर्देश अनुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान चलाया गया
रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन की टीम ने फ़रीदाबाद सेक्टर- 14 पुलिस चौकी पर आज सुबह रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाया गया आजकल सभी सरकारी स्कूल व प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं और सड़कों पर भीड़ भी ज्यादा हो गई है कई माता पिता अपने नाबालिग बच्चों को वाहन दे देतें हैं जो की बहुत ख़तरनाक सड़क पर हो सकता है पुलिस द्वारा एवं सीसीटीवी कैमरे के द्वारा पकड़े जाने पर 25000रुपए का जुर्माना हो सकता है साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट 1988, अंडर सेक्शन 199A के अनुसार गार्जन व माता पिता को तीन साल की जेल भी हो सकती है आज हमने एक सुबह-सुबह एक सड़क सुरक्षा का सर्वे सर्वे में सुबह-सुबह सेक्टर- 12 से लेकर टाउन पार्क स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर- 11,15,16,17 सेक्टर- 14 इस क्षेत्र में नाबालिक बच्चे बहुत ज्यादा वाहन चला रहें हैं और इस पर ट्रैफिक पुलिस को ध्यान रखने की जरूरत है एक स्पेशल अभियान ट्रैफिक पुलिस को जल्द से जल्द करने की जरूरत है आप सभी प्रशासन को एवं पुलिस को हमेशा सहयोग करें क्योंकि प्रशासन एवं पुलिस ही आपके दुःख सुख की साथी रात दिन है आज रोड सेफ्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने कहा की सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की जान बहुत क़ीमती है हमेशा सड़क नियमों का पालन करो सुबह के समय जिम , पार्क व अन्य जगह जाते समय वाहन चालक तेज वाहन चलाते हैं और बिना हेलमेट के भी नज़र आतें हैं सड़कों पर अचानक कोई भी आ सकता है इसलिए बहुत ध्यान से चलें फ़रीदाबाद शहर में अधिकतर जल्दबाज़ी में वाहन उल्टी दिशा में चलते नज़र आते हैं यह सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है इसलिए ख़तरनाक ड्राइव में इसका जुर्माना 5500 रुपए है सरदार देवेंद्र सिंह ने वाहन चालकों को बताया कि बरसात के पानी के कारण सड़कों पर खड्डे हो गए हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाए नशें से दूर रहें नशापान करके वाहन बिलकुल भी ना चलाए वरना आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकतें हैं व दुसरों को भी चोट पहुँचा सकतें हैं
हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर लगाएं
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
आज इस जागरूक अभियान में
फ़रीदाबाद सेक्टर 14 पुलिस चौकी से सब इंस्पेक्टर बलवंत सिंह का धन्यवाद व आभार के साथ मुंशी जयभगवान , रणवीर गौतम , के एस ठाकुर, राज सिंह एवम् स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल सरदार देवेंद्र सिंह एवम् बिजेंद्र सैनी मोजूद रहें