
फरीदाबाद-15 सितंबर।
बिजेंद्र फौजदार.
फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में अपराध शाखा ए वी टी एस फरीदाबाद की टीम ने कार्रवाही करते हुए एक हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया रविन्द्र वासी गांव कारना जिला पलवल ने थाना सेक्टर 58 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एक महीने पहले उसके लडके प्रदीप का झगडा गांव के ही रहने वाले रोहित, जतिन व पवन के साथ हुआ था। 13 सितम्बर को योगेश व पवन उनके घर पर आए तथा प्रदीप को पलवल चलने के लिए कहा, जिस पर उसका बेटा प्रदीप उनके साथ अपनी ब्रेजा गाड़ी में चला गया परंतु घर वापस नही आया। उसके बेटे प्रदीप की पवन, योगेश, जतिन, रोहित ने हत्या कर दी है। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 58 में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम ने मामलें में कार्रवाई करते हुए य़ोगेश(25) व पवन(24) वासी गांव कारना जिला पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि कुछ महीने पहले आरोपी पवन व उसके साथियों का झगड़ा प्रदीप के साथ हुआ था। जिस पर पवन मृतक प्रदीप से रंजिश रखने लगा था। 13 सितम्बर को पवन व य़ोगेश ने प्रदीप को पलवल जाने के लिए कहा और तीनों प्रदीप की ब्रेजा गाड़ी में घर से निकले। इस दौरान तीनों ने शराब पी तथा जब वे भनकपुर फरीदाबाद पहुंचे तो पवन व य़ोगेश का प्रदीप के साथ झगडा हो गया। पवन ने प्रदीप पर लात घुसों से हमला कर दिया तथा योगेश ने उस पर डंडो से वार किया और फिर उसका सर जमीन पर दे मारा। जिससे प्रदीप की मृत्यु हो गई। य़ोगेश सेल प्रचेज का काम करता है व पवन रैपिडो में बाईक चलाता है।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।