
फरीदाबाद:24 सितंबर।
बिजेंद्र फौजदार.
आगामी त्योहार के सीजन के मध्य नजर बाजारों में भीड़भाड़ रहती है और खरीद फिरौख्त बढ़ती है। ऐसे में सजग और सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। जिसके मध्य नजर पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ राजकुमार वालिया ने अपने क्षेत्र के ज्वेलर्स, पेट्रोल पंप संचालक व बैंक प्रबंधकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्टी के दौरान उन्होंने बैंक प्रबंधकों को सीसीटीवी कैमरे सही ढंग से कार्यरत रखने और सुरक्षा गार्डों की सतर्कता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ज्वेलर्स को भी दुकान पर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की हिदायत दी।
बैठक में पेट्रोल पंप व बैंकों पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी, अलार्म सिस्टम एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने, किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए अपील की गई।
उन्होंने पेट्रोल पंप प्रबंधकों से भी नकदी लेन-देन व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को बाजारों में गश्त बढ़ाने और पब्लिक से लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए।