438 शिकायतों का समाधान 1,94,066/-रू रुपए बरामद, 5,32,536/-रू रुपए खातों में फ्रिज

फरीदाबाद- 26 अक्टूबर।

सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस उपायुक्त साइबर, अभिषेक जोरवल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही किए जा रही है इसी कड़ी में साइबर थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 10,18,136/-रू रुपए बरामद किए हैं। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 24 अक्टूबर तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 03 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 10,18,136/- रू बरामद किये हैं तथा 438 शिकायतों का निस्तारण कर ₹1,94,066 रिकवर किये हैं, साथ ही ₹ 5,32,536 खातों में फ्रिज कराये  हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप शिवाजी दुसूंगे, अंबादास जगन्नाथ, अंकित कुमार व मनोज कुमार का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि साइबर ठगी के मामले में लोगों का जागरूक न होना ठगी का मुख्य कारण है। आजकल साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड, बीमा पॉलिसी, पानी व बिजली बिल आदि से संबंधित मामलों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, इसके अतिरिक्त निवेश में मुनाफे का लालच दिखाकर साइबर ठगी कर रहे हैं।  इसलिए जागरूक बने और सुरक्षित रहें। सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले किसी भी अनजान लिंक को ना खोलें। 

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in  पर भी शिकायत भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *