प्रस्तावित ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मध्यनजर पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक लेकर दिए निर्देश, कहा सतर्क एवं सजग रहकर ड्यूटी का करें निर्वहन, अधिकारी सफल आयोजन करें सुनिश्चित।

प्रस्तावित ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मध्यनजर पलवल पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी क़ी करें पालना-वरुण सिंगला,आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल।

किसी ने असामाजिक/अपराधिक गतिविधियां की चेष्टा भी की तो खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक पलवल।

पलवल.09 नवंबर।
भगत सिंह तेवतिया.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बागेश्वर धाम सरकार की प्रस्तावित ‘सनातन एकता पदयात्रा’ सोमवार, 10 नवंबर को सीकरी से पलवल की सीमा में प्रवेश करेगी। ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का 10 नवंबर से 12 नवंबर तक पलवल-होडल में ठहराव भी रहेगा। पुलिस अधीक्षक पलवल ने जिला में पदयात्रा आगमन पर संबंधित आवश्यक तैयारियां और प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए रविवार को संबंधित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए सभी आवश्यक तैयारियां और प्रबंध करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में एसपी वरुण सिंगला आईपीएस ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर प्रस्तावित ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित कार्यक्रमों के दौरान रूट, भोजन स्थल तथा रात्रि ठहराव के आसपास वाहनों से जाम की स्थिति न बने तथा सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना रहे इसके लिए सतर्क एवं सजग रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों और पहलुओं पर बारीकी से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें और कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कड़े शब्दों में कहा है कि कोई भी इन कार्यक्रम की आड़ में असामाजिक/ अपराधिक गतिविधियां करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पलवल पुलिस द्वारा सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पदयात्रा के संबंध में 15 कंपनी के करीब 1200 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से विशेष नाके लगाए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए सिविल वर्दी में भी पुलिस बल की अलग से तैनाती की गई है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्रस्तावित ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मध्यनजर पलवल पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी क़ी पालना करें तथा अनावश्यक यात्रा से बचे।
आयोजित बैठक के दौरान एएसपी पलवल श्रीमती ममता खरब,डीएसपी मुख्यालय पलवल श्री अनिल कुमार,डीएसपी ट्रैफिक पलवल श्री मनोज वर्मा, डीएसपी होडल श्री सुरेंद्र कुमार,डीएसपी हथीन श्री मोहिंन्द्र सिंह, डीएसपी सदर पलवल श्री नरेंद्र खटाना,डीएसपी श्री विद्यानंद, P/DSP श्री साहिल ढिल्लो एवं कार्यक्रम मे लगी सभी ड्यूटीओं के प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
पलवल पुलिस की आमजन से अपील है कि कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें, किसी भी प्रकार की भ्रमक व नकारात्मक सूचनाओं पर विश्वास ना करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *