सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न

रुड़की/हरिद्वार.11 नवंबर।
वंदना.
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे कार्यरत पत्रकारो को यह अहसास करवा दिया जाये कि सॅगठन से जुडकर वह एक बडे सुरक्षित घेरे मे आ गये है उनके स्वाभिमान एवम उनकी पहचान की रक्षा के लिये सॅगठन प्रत्येक सॅभव प्रयास सदैव करेगा । प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट की अध्यक्षता मे संपन्न उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को वर्चुअल संबोधन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारिता के क्षेत्र मे शुचिता एवम निष्पक्ष नीति का प्रबल पक्षधर है इसलिये हमारा सॅपर्क प्रयास सदैव इस नीति को ध्यान मे रख कर ही होना चाहिए। बैठक मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सॅजय खटाना ने पूरे उत्तराखंड मे विशेष सॅपर्क अभियान चलाने की आवश्यकता तथा पत्रकार सुरक्षा बीमा कार्यक्रम को जोडने पर जोर दिया । बैठक का संचालन करते हुये उत्तराखंड प्रभारी डा नरेश पाल सिंह ने अधिक से अधिक पत्रकारो को सॅगठन से जोडने की विस्तृत रुपरेखा सभी के समक्ष रखी । बैठक मे सघन सदस्यता अभियान चलाने तहसील एवम जिला समितियो के गठन पर व्यापक चर्चा करते हुये दिसम्बर माह मे प्राॅतीय अधिवेशन कराने का भी निर्णय लिया गया । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नवनीत एवम आदित्य ने प्रस्ताव कर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार एडवोकेट एवम वरिष्ठ पत्रकार सॅजय खटाना को प्राॅतीय अधिवेशन की रुपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी देने की बात की जिसका सर्व सम्मति से समर्थन किया गया । अंत मे प्रभारी डा नरेश पाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
सोमवार की शाम को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड कार्य समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ऐड के आवास राजेंद्र नगर रूडकी मे आयोजित की गईं।जिसकी अध्यक्षता राजकुमार ऐड ने तथा संचालन डॉ नरेशपाल सिंह प्रभारी उत्तराखंड ने किया।बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे संजय खटाना हरिद्वार उपस्थिति रहे।बैठक मे निम्नलिखित बिन्दुओ पर विचार किया गया।
1–प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य नवनीत व आदित्य ने प्रस्ताव रखा कि उत्तराखंड मे संगठन को विशाल रूप देने के लिए उच्च स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर जिला एवं तहसील स्तर तक पहुंचाया जाए।
2–प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ऐड ने प्रस्ताव रखा कि आगामी दिसंबर माह के मध्य मे संगठन का प्रांतीय अधिवेशनदेहरादून अथवा हरिद्वार मे किया जाए जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता को आमंत्रित किया जाए जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से पुरजोर ढंग से समर्थन किया।
3–प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आदित्य ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ऐड और संजय खटाना को प्रांतीय अधिवेशन के स्थान,दिनांक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से सम्पर्क करने के लिए अधिकृत किया जाए। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन कर पारित किया।
