कामधेनु गोधाम, तावडू कथा मध्य आनंदपूर्वक मनाया गया श्रीबालकृष्ण प्रभु जन्मोत्सव


तावडू.12 नवंबर।
वंदना.
नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर भागवत कथा मर्मज्ञ भागवताचार्य गौभक्त श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी के पावन सान्निध्य में कामधेनु गोधाम एवं कामधेनु मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान, ग्राम-बिस्सर, तहसील-तावडू, हरियाणा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस आज श्रीबालकृष्ण प्रभु के मंगलमय पावन प्राकट्य उत्सव के साथ सानंद संपन्न हुआ।
आज चतुर्थ दिवस कथा प्रसंग में महाराजश्री ने बताया कि “जीवन में अर्जन के अवसर तो मिलते रहते हैं, लेकिन विसर्जन के अवसर बड़े सौभाग्य से मिलते हैं। यदि मेहनत से कमाई लक्ष्मी भगवदीय कार्यों मे लगाने का अवसर मिले तो समझना कि भगवान ने आपकी लक्ष्मी को स्वीकार किया है। हमारे ऋषियों ने तो इस समाज को हड्डियों तक का दान दिया है।
जो समाज को देता है वह अमर भी हो जाता है। देने वाला मरणीय नहीं, स्मरणीय हो जाता है। अपने परिवार के लिए कुछ करना कर्तव्य कर्म है और समाज के लिए कुछ करना समर्पण कर्म है। आपके साथ कुछ भी नहीं जायेगा सिवा आपके द्वारा किए जाने वाले परमार्थ, परोपकार और सत्कर्म के।”
कामधेनु गोधाम एवं कामधेनु मंदिर समिति के संस्थापक *डाॅ. एस. पी. गुप्ता जी आई ए एस (से. नि.) द्वारा कथा में पधारने पर समस्त महनीय जनों श्री संजय भारतीय,प्राचार्य नव भारती स्कूल, श्री श्रेयांश द्विवेदी,प्रिंसिपल एडवाइजर एफ सी पी एल,का पटका पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। कथा श्रवणार्थ पधारे सभी प्रभु कथा प्रेमियों द्वारा खूब झूमकर आनंदमय नृत्य करते हुए श्रीबालकृष्ण प्रभु का मंगलमय पावन प्राकट्य उत्सव मनाया गया। आज के यजमान *श्रीमती शशि एस पी गुप्ता,श्रीमती सोनिया अजय पोद्दार, श्रीमती किरन एस के अग्रवाल* द्वारा भागवत भगवान की आरती के साथ चतुर्थ दिवस कथा का आनंद विश्राम हुआ।
