

फरीदाबाद:-18 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हाई अलर्ट के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिला में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये थाना स्तर पर विभिन्न स्थानो पर जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाई अलर्ट के बाद से ही फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत थाना स्तर पर टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर गहनता से चेकिंग की जा रही है जिसके निरंतर में 18 नवंबर को थाना खेड़ीपुल, भूपानी, शहर बल्लबगढ़, एस.जी.एम नगर, सेक्टर 58 के क्षेत्राधिकार में किरायेदारों, होटल, धर्मशाला, मस्जिद, झुग्गी झोपड़ी, पुरानी कर डीलरों के कार्यालय, पार्किंग स्थलों, साइबर कैफे आदि स्थानों पर जांच पड़ताल की गई है
