फरीदाबाद.24 नवंबर।
वंदना.

बहादुरगढ मे हुई दो दिवशीय हरियाणा स्टेट बैन्चप्रश प्रतियोगिता 2025 15-16 नवम्बर-2025 मे फरीदाबाद से नीलम पहलवान पावर लिफ्टिंग अकेडमी के बच्चो ने खेलो मे हिस्सा लिया सभी अलग-अलग कटेगिरी मे लडके व लडकियो ने गोल्ड मैडल जीते व सब जूनियर लडकियो ने ओवर ऑल जू खिताब जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया और नैशनल कोच नीलम पहलवान जी ने बताया कि हमारी अकेडमी के व बच्चो का नैशनल मे सलेक्शन हो गया है जो कि अगले साल जनवरी मे होगा जिन बच्चो ने मैडल जीते है उनके नाम 1. मीनाक्षी (84 गोलड मैडल ) 2. मुस्कान (57 गोलड मैडल ) 3. यशिका (52 गोलड मैडल ) 4.हिमानी (63 गोलड मैडल ) 5. महक (52 गोलड सिनियर मैडल ) 6. प्रयांशी (69 गोलड मैडल ) 7. टीना जून (76 गोलड मैडल सिनियर ) जीतकर नाम रोशन किया । नीलम पहलवान की टीम ने हमेश फरीदाबाद जिले का व नेशनल मे भी हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है बता दे कि नीलम पहलवान जी खुद अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मैडलिस्ट खिलाडी है और पिछले कई सालो से वह नेशनल व ईंटरनेशनल लेवल के बच्चे तैयार करती है और फरीदाबाद मे उन्होने अपनी अकेडमी बना रखी है जो भी खिलाडी नेशनल व ईंटरनेशनल की तैयारी करना चाहते है वह सम्पर्क कर सकते है नीलम कोच का कहना है कि हमारी सरकार को पावर लिफ्टिंग के खिलाडियो को भी सभी डिपार्चमैंट मे जॉब के लिए कोटा देना और हम इन बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *