
फरीदाबाद.25 नवंबर।
बिजेंद्र फौजदार.
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डी.ए.वी.पुलिस पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र सक्षम अहलावत ने 22 से 24 नवंबर 2025 तक इटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में आयोजित 42वीं एनटीपीसी पुरुष तीरंदाजी चैंपियनशिप में टीम हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम हरियाणा की उपलब्धि:टीम हरियाणा ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए बिना एक भी अंक गंवाए, सभी मुकाबले 6-0 के अंतर से जीतकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया और इतिहास रच दिया।
टीम का यह प्रदर्शन उनके अनुशासन, कड़ी मेहनत, टीम भावना और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
सक्षम अहलावत की भूमिका:टीम हरियाणा के चार प्रमुख खिलाड़ियों में से सक्षम अहलावत ने निर्णायक भूमिका निभाई और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता एवं प्रतिभा को सिद्ध किया।
तीरंदाजी के प्रति उनका समर्पण, सतत अभ्यास और मजबूत मानसिकता उन्हें एक प्रेरणादायक युवा खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है।
फरीदाबाद पुलिस सक्षम अहलावत, उनके कोच एवं विद्यालय परिवार को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।”
