
तावडू.26 नवंबर।
वंदना.
बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉ.एस.पी.गुप्ता आई.ए.एस (से.नि) एवं शशि गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के कोषाध्यक्ष परम पूजनीय गोविंद देव गिरि जी महाराज के साथ लगभग 7000 से अधिक विशेष आमंत्रित अतिथि, साधु-संत, विभिन्न सामाजिक वर्गों (दलित, वंचित, किन्नर, अघोरी समुदाय आदि) के प्रतिनिधि, उद्योग जगत की हस्तियां और देशभर से आए रामभक्त उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सदियों पुराने घाव भर रहे हैं और यह ध्वजारोहण मानसिक गुलामी की जकड़न से मुक्ति और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है। उन्होंने संदेश दिया कि यह धर्म ध्वजा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि यह विश्वास, संस्कार और सनातन मूल्यों के पुनर्स्थापन का संकेत है, जो आने वाली पीढ़ियों को राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि राम मंदिर और ध्वजारोहण “एक युगांतरकारी क्षण” है, यह किसी संघर्ष की समाप्ति नहीं बल्कि नए युग और रामराज्य के मूल्यों की पुनःस्थापना की शुरुआत है। उन्होंने अयोध्या को “आस्था और अर्थव्यवस्था के नए केंद्र” तथा एक सस्टेनेबल, स्मार्ट, वैश्विक आध्यात्मिक नगरी के रूप में वर्णित किया, और बताया कि पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य बदलते रहे, पर रामभक्तों की आस्था अडिग रही।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के कोषाध्यक्ष परम पूजनीय गोविंद देव गिरि जी महाराज को इस पावन और ऐतिहासिक अवसर पर हार्दिक बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि यह धर्म ध्वज सदा धर्म, सत्य और मर्यादा के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता रहे और आपके सेवाकार्य को और अधिक शक्ति तथा सफलता प्रदान करें।
