

फरीदाबाद.26 दिसंबर।
वंदना.
उपायुक्त आयुष सिन्हा आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण मुनीश सहगल डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशनुसार एवं राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् कॉउन्सिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंदर सिंह के मार्ग दर्शन में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ट्रस्ट एवं सेक्टर -28 पुलिस चौकी एवं ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद की टीम ने आज स्पेशल रिफलेक्टर टेप का अभियान चंडीगढ़ डेंटल क्लिनिक के सेक्टर-29 में रिफ्लेक्टिव टेप रात में लगाई गई व वहाँ ऑटो,इ रिक्क्षा , साइकिल, दुपहियाँ वाहन चालकों के वाहनों पर एवं हेलमेट के पीछे भी 50 वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप रात में लगाई गई एवं 70 रिफ्लेक्टर टेप आसपास के लोगों में लगाने के लिए बांटी गई
फरीदाबाद सेक्टर -29 चौक पर वाहनों पर रिफलेक्टर टेप अभियान चलाया। इस अभियान में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस, सेक्टर- 28 पुलिस चोकी इंचार्ज अयूब खान व सेक्टर- 29 के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी श्री सुबोध नागपाल जी, दीपक यादव, देवेन्द्र सिंह, सतीश भारद्वाज,स्वपन घोष,सतबीर दहिया,योगेश दत्त, अजय शुक्ला, सूर्या चौधरी, दिलीप मलिक व टीम के सदस्य मोजूद रहे।
ट्रैक्टर, दोपहिया वाहन और हेलमेट पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया। और घने कोहरे में सुरक्षित गाड़ी चलाने की सलाह दी।रिफ्लेक्टिव टेप के प्रयोग से विशेषकर रात्रि के समय भारी वाहनों एवं दोपहिया वाहनों की पहचान आसानी से हो पाती है, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। प्रशासन की ओर से वाहन चालकों और आमजन से अपील करते हुए कहा कि घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय धीमी गति, कम बीम वाली लाइट, फॉग लैंप, और सुरक्षित दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है।
