
फरीदाबाद.27 दिसंबर।
वंदना.
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन* के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 26 दिसंबर को दो अलग-अलग मामलों में 45.31 ग्राम स्मैक व 21.142 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 दिसंबर को क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने उत्तर प्रदेश निवासी ब्रह्म (काल्पनिक नाम) को 45.31 ग्राम स्मैक सहित फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख के करीब है। अपराध शाखा की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए उसके एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इसी प्रकार क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने शाहरुख(26) वासी अलीगढ उत्तर प्रदेश, नजीम(25) वासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, अफसर खान(23) व इरसाद(23) वासी वासी एस.जी.एम नगर फरीदाबाद को 21.142 किलोग्राम गांजा सहित सेक्टर 58 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन* के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की इसी प्रकार से कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
