खाता उपलब्ध करवाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार,साइबर थाना बल्लबगढ़ टीम की कार्रवाई

फरीदाबाद-07 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.

फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने 6,73,775 रुपये की ठगी के मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 7C फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में बताया कि संगम बेवसाइट पर उसकी एक महिला से बातचीत हुई, फिर कथित महिला ने उसे गेमिंग बेवसाइट पर गेम खेलकर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। जिसके बाद कथित महिला ने कहा की वे 2,50,000 डाँलर प्रोफिट में है। जिन्हे विड्राँल करने के लिये 15% टेक्स भरना पडेगा, जिसमें कुछ टेक्स वह भर देगी और कुछ शिकायतकर्ता। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 6,73,775 रुपये टेक्स के रुप में भर दिये। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने सौरभ जोगी वासी गांव नयागांव जिला सवाई माधोपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि मामले में आरोपी सौरभ ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था, इसने खाताधारक अजय का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था, जिसके खाता में 6 लाख 73 हजार रूपये आये थे। आरोपी 12Th पास है और बेरोजगार है। खाताधारक अजय को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

……

अमेजोन शॉपिग एप हैक कर क्रैडिट कार्ड से खरीदे 11,62,100/-रू के गिफ्ट वाउचर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी हिमांशु को 11,62,100/-रू की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-88, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 28 नवम्बर को उसके फोन पर उसके क्रैडिट कार्ड से पैसे कटने के मैसेज प्राप्त हुए। विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसके कार्ड से कुल 11,62,100/-रू कटे। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए हिमांशुं सिंह वासी चोंबेपुर माली जिला बिलौर उत्तर प्रदेश हाल कल्याणपुर जिला कानपुर उत्तर प्रेदश को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पहले शिकायतकर्ता का अमेजोन एप को हैक किया, जिसके बाद उसने एप में उसका मेल आईडी बदला और फिर उसके क्रैडिट कार्ड से गिफ्ट वाउचर खरीदे। जिनको उसने टेलिग्राम के माध्यम से किसी को बेच दिया। आरोपी B.Tech. की पढाई कर रहा है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को 5 दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।

…..

चाकू मारकर दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस चौकी सेक्टर-15A की टीम ने आरोपी को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-15A में दिल बहादुर कुवर वासी मालारानी, नेपाल हाल डबुआ कॉलोनी ने पुलिस को में जानकारी दी कि उसके जानकार राम लाल खत्री का उसके पास फोन आया कि भीम बहादुर (43) वासी अजरोंदा की भीम थापा ने 6 जनवरी को चाकू मार कर हत्या कर दी है। जिस शिकायत पर थाना सैंट्रल में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-15A की टीम ने कार्रवाई करते हुए चाकू मारकर हत्या करने वाले आऱोपी भीम थापा वासी अजरोंदा को काबू किया है।

प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक और आरोपी भीम थापा दोनों दोस्त थे। 6 जनवरी को रात के समय आऱोपी, मृतक व एख अन्य दोस्त आरोपी के घर पर बैठ कर पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी व मृतक की आपस में कहासुनी हो गई और आरोपी ने अपने घर से चाकू उठा कर मृतक की छाती पर वार कर दिया। जिसको माननीय अदालत में पेश किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *