
फरीदाबाद,10 जनवरी।
वंदना.
युवा निशानेबाज़ कपिल बैसला ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में तीन विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतकर हरियाणा का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शनिवार को मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक श्री मुकेश वशिष्ठ ने अपने कार्यालय में कपिल बैसला का स्वागत किया और उन्हें हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि मुनीरगढ़ी गांव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर के पोडियम तक पहुँचना कपिल बैसला की कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कपिल बैसला की सफलता प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और विश्वास व्यक्त किया कि वे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 11 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कपिल बैसला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल (टीम इवेंट) में स्वर्ण पदक, 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में रजत पदक तथा 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। लगभग एक माह तक चली इस कड़ी प्रतियोगिता में उनकी सफलता के पीछे उनकी निरंतर मेहनत और कोच विकास डागर का कुशल मार्गदर्शन रहा। कपिल बैसला के कोच विकास डागर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सही दिशा में की गई निरंतर मेहनत और समर्पण से ही इस प्रकार की सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर धर्मवीर डागर, लखन लोधी, भूपेश नागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
