
फरीदाबाद.10 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
04 जनवरी 2026 को गांव डीग, फरीदाबाद में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस संबंध में दोनों पक्षों की अलग-अलग शिकायतों पर थाना सदर बल्लभगढ़ में हत्या के प्रयास, मारपीट एवं शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गोली लगी थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने देसी कट्टा से फायरिंग करने वाले आरोपी जगदीश उर्फ जग्गी, निवासी गांव डीग, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते दोनों पक्षों में फायरिंग हुई।
आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं एक गाड़ी बरामद की गई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
