फरीदाबाद.10 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.

फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने DTH कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले सहित तीन आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि धीरज नगर, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी थी कि 23 दिसंबर 2025 को उसने DTH कस्टमर केयर पर किसी जानकारी हेतु कॉल किया था। कुछ समय बाद उसके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को DTH कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने टीवी पर सभी चैनल न चलने की समस्या बताने पर आरोपी ने उसे बताए अनुसार निर्देशों का पालन करने को कहा। इसके बाद उसके पास एक लिंक भेजा गया, जिसे खोलते ही उसका मोबाइल फोन हैक हो गया और उसके बैंक खाते से ₹99,000 की राशि कट गई। शिकायत के आधार पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की जांच के दौरान साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अभिषेक कुमार वासी आदर्श विहार कॉलोनी, रुकनपुरा, जिला पटना (बिहार), हाल निवासी ग्राम होशियारपुर, नोएडा, राहुल कुमार वासी गांव निरपुर, जिला सिवान (बिहार), हाल निवासी सेक्टर-49, नोएडा व गौतम सहगल वासी न्यू रमेश नगर, पानीपत को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अभिषेक खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता राहुल को उपलब्ध करवाया। राहुल और अभिषेक नोएडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। राहुल ने यह खाता आगे आरोपी गौतम को सौंप दिया। अभिषेक के खाते में ठगी की ₹90,000 की राशि प्राप्त हुई थी। आरोपी अभिषेक व राहुल B.Tech पास हैं, जबकि गौतम 10वीं पास है।

तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

…..

शेयर मार्केट में निवेश पर 800% लाभ का लालच देकर 38,08,000/- रुपये की ठगी, मामले में खाताधारक गिरफ्तार, साइबर थाना NIT की कार्रवाई

फरीदाबाद—फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना NIT की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 38,08,000/- रुपये की ठगी करने के मामले में एक खाताधारक को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT में सैनिक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 24 जून 2024 को वह व्हाट्सएप के माध्यम से दो ग्रुपों से जुड़ा। ग्रुप के एडमिन द्वारा उसे बताया गया कि यदि वह उनके बताए तरीके से शेयर मार्केट में निवेश करता है तो उसे 800% तक लाभ मिल सकता है। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने पैसे निवेश करने शुरू कर दिए। कुछ ही दिनों में उसे निवेश एप पर भारी मुनाफा दिखाया जाने लगा। जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे निकालने की बात कही तो उससे टैक्स व कमीशन के नाम पर और पैसे मांगे गए, तब उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। शिकायतकर्ता द्वारा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कुल 38,08,000/- रुपये ठगों को भेजे गए थे। शिकायत के आधार पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी जगदीश गिरी, निवासी गांव कुम्हार खेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस मामले में खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता ठगों को उपलब्ध करवा रखा था। आरोपी के खाते में ठगी की राशि में से 6,05,000/- रुपये आए थे।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *