
फरीदाबाद:11 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अवैध नशा बेचने के चार अलग-अलग मामलो में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए रमन वासी राजीव कॉलोनी, फरीदाबाद को 315 ग्राम गांजा सहित आसियाना फ्लैट, सेक्टर-56 के पास से व अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने खेमचंद वासी शिव एन्क्लेव, इस्माईलपुर को 500 ग्राम गांजा सहित बी.पी.टी.पी एरिया से गिरफ्तार किया है।
वहीं अपराध शाखा एन आई टी की टीम ने दीपक वासी अनखीर को 310 ग्राम गांजा सहित बडखल झील के पास से व अपराध शाखा डी एल एफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए शिवम वासी भजनपुरा, दिल्ली को 1616 ग्राम गांजा सहित दुर्गा बिल्डर बाई पास के पास से काबू किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों मे एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी शिवम को माननीय न्यायलय पेश कर 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया है वहीं बाकी आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
