
फरीदाबाद –17 जनवरी।
वंदना
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शाहरूख ख़ान, निवासी पर्वतीय कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके गोदाम पर सिंध व रवि काम करते हैं। रवि पहले भी कई बार गोदाम से लोहा चोरी करके ले जा चुका था, जिसकी जानकारी चौकीदार सिंध ने उसे दी थी। 14 जनवरी 2026 को जब रवि गोदाम से तांबे की वायर चोरी कर ले जा रहा था, तो चौकीदार सिंध ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर रवि ने सरिया उठाकर सिंध पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायत के आधार पर थाना मुजेसर में आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि वर्मा उर्फ राजा, निवासी गांव कृष्णा टोला, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी राम नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जब आरोपी गोदाम से सामान चोरी कर ले जा रहा था और चौकीदार सिंध ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी आवेश में आ गया और गुस्से में सरिया उठाकर उस पर हमला किया तथा उसका गला दबाने की कोशिश की। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
