234 शिकायतों का समाधान, 6,86,018/-रू रुपए खातों में फ्रिज

साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर सूचित करें

फरीदाबाद- 19 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा ठगों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच कार्रवाही करते हुए एक सप्ताह में 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 19,92,597/-रू रुपए बरामद कीए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 14 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के 04, सेंट्रल के 07 व बल्लबगढ़ के 03 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 19,92,597/- रू बरामद किये हैं। इसी प्रकार 234 शिकायतों का निस्तारण कर ₹ 6,86,018 खातों में फ्रिज कराये हैं। यह कार्रवाई साइबर थानों की टीम ने 10 जनवरी से 16 जनवरी तक एक सप्ताह के दौरान की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हरिश यादव, आदर्श तिवारी, अमनदीप सिंह, बलविंदर, विष्णु सोनी, तुषार विजय, मानस जैन, मो. जसीम, मो. अमहद, सौरभ कुमार, अर्जुन कुमार, यशवंत सिंह, हितेश, अनिल सावले, हर्ष कुमार, राजीव कुमार, अजहर खान, जय प्रताप सिंह, रोहित कुमार, रेहान, राजू विनोद, अशोक वर्मा, मनमोहन मीणा, कुलदीप सिंह, जग्गू राजा, निलेश, विशाल कुमार, अंकेश सिंह, योगेश, केतन कुमार, संगिता, दीपक माथुर, काले खान, हर्तिक सरोज, आकाश व साहिल कुमार का नाम शामिल है। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें। जागरूक बने, सुरक्षित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *