सुरक्षा के व्यापक पुलिस प्रबंध-पुलिस कप्तान

पलवल.24 जनवरी।
भगत सिंह तेवतिया.
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस ने जानकारी देते हुये बतलाया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला में 77वां गणतंत्र दिवस,राष्ट्रीय पर्व- 26 जनवरी 2026 को जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर भव्य आयोजन जरिये बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पलवल जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में श्री कृष्णपाल गुर्जर, सहकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। वहीं उपमंडल होडल में होडल के विधायक हरेंद्र सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उपमंडल हथीन में जिला परिषद की चेयरपर्सन रेखा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह 13 नाके स्थापित किये गये हैं। कडी सुरक्षा को लेकर लगायें पुलिस नाकों के द्वारा सदिग्धो पर नजर रखी जा रही है और आनें जानें वालें सदिंग्ध व्यक्ति वाहनों को चैक किया जा रहा है। सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपनें-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखनें हेतु भीड-भाड इलाकों में गस्त पडताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई सदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसके साथ ही सभी थाना व सभी क्राईम युनिट द्वारा भी इलाको में स्थित होटल, धर्मशालाओ व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को बारीकी से चैक किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों। समारोह स्थल में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुये चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रो सहित जवान तैनात किये गये है। पब्लिक इन्ट्री गेट पर मैटल डोर डिटेक्टर लगाये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने की अपील-पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे। और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
भारी वाहनों का निषेध-गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 25.01.2026 को दोपहर 03:00 बजे से दिनांक 26.01.2026 दोपहर 03:00 बजे तक जिला नूंह (मेवात) व कोसी/मथुरा उ०प्र० की तरफ से पलवल की तरफ आने वाले भारी वाहनों को प्रवेश निषेध रहेगा ताकि भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश न कर सके और गणतंत्र दिवस शांति पूर्वक ढंग से मनाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला ने स्पष्ट कडे शब्दो मे कहा कि राष्ट्रीय पर्व- गणतंत्र दिवस पर अगर किसी असमाजिक तत्व ने कोई उपद्रव करने या व्यवधान डालने की कोशिश की तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
