फरीदाबाद 30 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस उपायुक्त एनआईटी द्वारा दौलत राम धर्मशाला में रखी ईवीएम मशीन का जायज़ा लेने के लिए आगमन किया गया । जिसमें ईवीएम गार्ड पर तैनात मुलाजमान को हिदायत दी गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति को स्ट्रॉंग रूम में ना आने दें और जिस भी मुलाजिम की संतरी ड्यूटी रहती है वो एक जगह खड़ा होकर ड्यूटी ना करे। स्ट्रॉंग रूम में तैनात किसी भी मुलाजिम को समस्या या किसी प्रकार की परेशानी है तो अपने इंचार्ज को बताये।और सभी मुलाजिमों को कहा गया कि अगर कोई भी व्यक्ति स्ट्रॉंग रूम में आता है तो उनको पहले वेरीफाई करे और उनका पूरा इंद्राज रजिस्टर में करे।