चुनावों को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पलवल. 21 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आगामी 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी । विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए पलवल पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन,आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है।
इसी कडी में शनिवार को लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में चुनाव नोडल अधिकारी डीएसपी मुख्यालय पलवल नरेश कुमार, एचपीएस की अध्यक्षता में जिला के सभी थाना प्रबंधक,चौकी प्रभारी व सीआईए प्रभारी के साथ बैठक की गई जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना हम सभी का उत्तरदायित्व है। इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने सहित चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। डीएसपी ने कहा कि चुनाव से पहले तथा चुनाव के समय प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को अपने उत्तरदायित्वों की जानकारी होनी चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू ढंग से संपन्न करवाई जा सके। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष प्लान बनाकर कार्रवाई करें। मादक पदार्थ व शराब तस्करों, पीओ तथा बेल जंपर की अधिकाधिक धरपकड़ करने के अतिरिक्त थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र के दुश्चरित्र व्यक्तियों को निरंतर चैक करते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।
इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र में गांव व शहर के मौजूदा व्यक्तियों के साथ तालमेल बनाकर चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई करें।
इस दौरान विशाल कुमार डीएसपी पलवल, नरेंद्र कुमार डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन पलवल, महेंद्र सिंह डीएसपी चांदहट पलवल, निरीक्षक राजेंद्र सिंह प्रभारी इलेक्शन सेल पलवल सहित सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व सीआईए यूनिट एवं संबंधित कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे ।