तमंचा, कारतूस, लोहे का सरिया और लकड़ी का बींटा बरामद ।

पकड़े गए आरोपी शाहिद पर लूट व चोरी से जुड़े दस मामले है दर्ज ।

नूंह. 4 फरवरी।
गौरीश.

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर उप-निरीक्षक महेंद्र प्रभारी सीआईए तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने लूट गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है। इनसे एक तमंचा, दो कारतूस, एक लोहे का सरिया और लकड़ी का एक बैंटा मिला है । इन्होंने गस्त के दौरान पुलिस वाहन को हथियार के बल पर रुकवाकर लूटने का प्रयास किया। जैसे ही वाहन में पुलिस की भनक लगी तो भागने लगे लेकिन तीनों पकड़े गए। जिनकी पहचान शाहिद, इमरान और आमिर निवासी धुलावट के रुप में हुई है। सभी अपराधिक प्रवृत्ति से जुडे हुए हैं। एक आरोपी पर हत्या के प्रयास ,लूट, चोरी, सरकारी कार्य में बाधा आदि धाराओं सहित करीब दस मामलें दर्ज हैं । सदर तावडू थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि सोमवार देर शाम एक टीम गस्त के दौरान केएमपी पर मौजूद थी। धुलावट टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर आगे टीम पहुंची तो सामने तीन युवक आए। जिन्होंने हाथों में लिए हथियार के बल पर पुलिस वाहन को रुकवाया। इस दौरान एक युवक चालक की गर्दन पर हथियार तान बोला जो भी तुम्हारे पास है निकाल दो। चालक ने गाडी की लाइट जलाई तो तीनों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान शाहिद उर्फ पोला, इमरान उर्फ हाइड्रा और आमिर उर्फ अन्ना निवासी धुलावट सदर थाना तावड़ू के रूप में कराई। इनसे एक तमंचा, दो कारतूस, एक लोहे का सरिया और एक लकड़ी का बींटा बरामद हुआ है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी शाहिद उर्फ पोला पर तावड़ू और गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट सरकारी कार्य में बाधा आदि के करीब दस मामले दर्ज हैं। कई मामलों में उसकी गिरफ्तारी बाकी है। वहीं आरोपी इमरान पर भी चोरी व अवैध हथियार के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। जबकि आरोपी आमिर पर एक मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *