पलवल 7 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन के कुशल नेतृत्व में “होगा हर अपराधी का हिसाब” अभियान तहत जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में मुंडकटी थाना पुलिस ने युसूफ मर्डर मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

थाना मुंडकटी प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत के अनुसार मामले में मुंडकटी थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोप में पीटे गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युसूफ भूड़पुर का रहने वाला था। युसूफ हसनपुर से तीन गोवंश लेकर आ रहा था। मित्रोल गांव के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। बाइक से गाड़ी के आगे-आगे निगरानी करते चल रहे युसूफ को भी लोगों ने रोक लिया। जिसके बाद लोगों ने गाड़ी के चालक रवि व युसूफ की पिटाई कर दी। पिटाई के कारण इलाज के दौरान युसूफ की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में रवि की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्रभारी थाना ने आगे बतलाया की मामले में उनके नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने गत दिनांक 6 मार्च को वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पलवल पुलिस द्वारा आरोपी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था।आरोपी को गहन पूछताछ हेतु दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे गहनता से पूछताछ जारी है। मामले मे जुड़े किसी भी आरोपित को नहीं बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *