प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सहायक पुलिस आयुक्त को किया गया पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त

फरीदाबाद-10 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
जैसा कि आपको विदित है कि फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव संपन्न हो चुके हैं तथा 12 मार्च को सभी मतदानों का परिणाम आना है।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर सभी 9 मतगणना केंद्रों पर सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनकी सहायता के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर संबंधित क्षेत्र के दो प्रबंधक थाना फोर्स के साथ तैनात किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद नगर निगम चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती सामुदायिक केन्द्र SGM नगर फरीदाबाद, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-28 फरीदाबाद, राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-16ए फरीदाबाद, राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-16 ए फरीदाबाद (ii), डी ए वी स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद, डी ए वी स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद (ii), ऑडिटोरियम DAV सैंटेनरी कॉलेज NIT-3 बडखल, श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय महिला कॉलेज, सेक्टर-2 बल्लबगढ़, के एल मेहता महिला कॉलेज, एन आई टी पर होना सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर प्रातः 8:00 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।
मतगणना केंद्रों पर दो स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, बाह्य सुरक्षा पर जिला पुलिस बल व आंतरिक सुरक्षा में IRB पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना केंद्रों पर 800 के करीब पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त किए गए हैं, मतगणना केंद्र के चारों तरफ 100 मीटर की परिधि में प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र मोबाइल फोन, पैजर, धूम्रपान की वस्तुएं, माचिस, लाइटर, ब्लेड, चाकू, ज्वलनशील पदार्थ व किसी भी प्रकार का हथियार पूर्णतया: वर्जित रहेगा।
मतगणना के दौरान अपराध शाखाओं की टीम भी अलर्ट रहेगी, साथ ही पुलिसकर्मियों की 2 कंपनी रिजर्व रहेंगी। पुलिस की सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रहेगी।