18 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:19 मई।
बिजेंद्र फौजदार.
फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने कार्यवाही करते हुए 18 देसी कट्टा व 2 कारतुस बरामद कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने इरसाद(26) व अजीत(25), अपराध शाखा AVTS ने लालचंद(21) व इरसाद(25), अपराध शाखा सेक्टर 56 ने राजकुमार(25), अपराध शाखा उंचा गांव ने मनोज(36), अपराध शाखा DLF ने 2 आरोपी विवेक(19) व धीर्ज(20), अपराध शाखा बॉर्डर ने 2 आरोपी बिजेन्द्र(28) व रवि(35), अपराध शाखा सेक्टर 48 ने फैयाज खान(23), अपराध शाखा NIT ने 3 आरोपी गौरव(23) राहुल(20) व करण शर्मा(26), अपराध शाखा सेक्टर 85 ने 2 आरोपी दिग्मबर(19) व राजेश(28) व अपराध शाखा सेक्टर 30 ने 2 आरोपी लखन(25) व राहुल(25) को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इस प्रकार आरोपियों से 18 देशी कट्टा तथा राहुल व इरसाद से 1-1 कारतुस भी बरामद हुआ है।
सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।