
फरीदाबाद.21 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता आईपीएस के निर्देशन व डीसीपी एनआईटी के मार्गदर्शन में संजय कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी ने टीम के साथ जनहित में उत्कृष्ट सेवा की हैं। फरीदाबाद सेक्टर-22-23 रोड पंजाब रोलिंग मिल चौक मंदिर के पास शुक्रवार को अचानक एक टैंकर से तेल लीक होके रोड पर फैल गया। जिससे कई मोटरसाइकिल सवार फिसल कर घायल हो गए और उनको बचाने के लिए कई गाड़ियां आपस मे टकरा गई क्योंकि सड़क पर बहुत ज्यादा तेल फैल चुका था सूचना मिलने पर पीपी संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज बिजेंदर सिंह को किसी राहगीर ने सूचना दी तो तत्परता से अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और बिना देर किए फावड़ा लेके रोड से मिट्टी डालने का कार्य करने लगे व उनकी पूरी टीम भी साथ लग गई चौकी प्रभारी और उनकी टीम का पंकज अरोड़ा (आर एस ओ) ने भी प्रशंसा की।