




फरीदाबाद: 21 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त, सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में धोखाधडी करने वालों पर फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई जारी है जिसके अंतर्गत फर्जी दस्तावेजो के आधार पर क्रैडिट कार्ड बनवाने और फिर क्रैडिट कार्ड से सामान खरीद कर भुगतान ना करने पर 50,94,564/-रू की धोखाधडी करने के मामले में थाना साइबर सैंट्रल की टीम ने सुरेन्द्र वासी सेक्टर-48 SGM नगर, कोलंबस सैनी वासी कल्याणपुरी SGM नगर व ललित कुमार वासी सैक्टर 75 फरीदाबाद हाल हरिनगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प. के प्रतिनिधि द्वारा थाना साइबर सैंट्रल में दी शिकायत में बताया कि उनके बैंक में कथित मनजीत सिंह, अशोक कुमार, प्रदीप शर्मा, सौरव गुप्ता और रविंदर कुमार ने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से क्रैडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था। जिसपर बैंक ने आरोपितों को कुल 10 कार्ड जारी किये थे। इन कार्ड के माध्यम से काफी खरीदारी की गई थी जिनका कुछ भुगतान हुआ फिर अचानक से भुगतान होना बंद हो गया, चैक करने पर पाया गया कि कार्ड से विभिन्न प्रकार की खरीद की गई और उनके बैंक के साथ 50,94,564/-रू की धोखाधडी हुई है। दस्तावेजों में पता झूठे व फर्जी पाये गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि तीनों आरोपितों ने मिलकर पहले अपने दोस्त पंकज पास्सी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनवाये जो एक साइबर कैफे चलाता था और फिर उन दस्तावेजों के आधार पर आरोपितों के क्रैडिट कार्ड बनवाने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प. में क्रैडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया। क्रेडिट कार्ड बनने उपरांत कार्ड से काफी सामान खरीदा और पैमेंट नही की। जिनको माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
…..
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 16,55,000/-रू की ठगी, खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लभगढ टीम की कार्रवाई
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 16,55,000/-रू की ठगी के एक मामले में आरोपी नंदकिशोर वासी फिरोजाबाद, उ.प्र. व अजीतेश अग्रवाल वासी पंसारियन मोहल्ला बड़ा बाजार, जिला एटा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-8, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 अप्रैल 2025 को एक टेलिग्राम ग्रुप से जोडा गया, जिसमें ट्रैडिंग की सलाह दी जाती थी। उक्त ग्रुप को उसने कुछ दिन तक ऑबजर्व किया और निवेश करने का मन बनाया। जिसके लिए उसका खाता खुलवाया गया और निवेश करने के लिए कहा गया। फिर उसने निवेश करना शुरू किया और उसने कुल 16,55,000/-रू का निवेश किया। जब उसने पैसे निकालने के लिए कहा तो ग्रुप को डिलिट कर दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजीतेश ने नंदकिशोर का खाता लेकर आगे ठगों को उपलब्ध करवाया था। जिसके खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे। आरोपी नंदकिशोर टैक्सी चलाने का काम करता है। माननीय अदालत में पेश कर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
…
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3,51,050/- रुपये की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना NIT टीम की कार्रवाई
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना NIT की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की गई ठगी के एक मामले में आरोपी दिपिका (काल्पनिक नाम) वासी रूडकी व शिवम वासी रामगढ, झारखंड हाल रामधाम कॉलोनी, हरिद्वार को उतराखंड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-21D, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया कि 21 अगस्त को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से उसकी बातचीत एक महिला से हुई, जिसने स्वयं को फॉरेक्स एक्सचेंज से जुड़ी टीम का सदस्य बताया। महिला द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से उसने एक अकाउंट बनाया और निवेश करना शुरू किया। ठगों के झांसे में आकर उसने कुल 3,51,050/- रुपये का निवेश कर दिया। जब उसने निवेश की गई राशि निकालने की मांग की तो ठग महिला ने 10 लाख रुपये निवेश करने के बाद ही राशि निकालने की शर्त रख दी। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिपिका मामले में खाताधारक है जिसने अपना खाता पडोस में रहने वाले आरोपी शिवम को दिया था, दिपिका के खाता में ठगी के 65 हजार रूपये आये थे। आरोपी शिवम इलैक्ट्रोनिक का काम करता है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी महिला को जेल भेजा गया वहीं शिवम को 3 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
…..
फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टे बरामद
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 देसी कट्टे बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 जनवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने दीपक वासी कुंदन कॉलोनी, फरीदाबाद को देशी कट्टा सहित सेक्टर-2, बाई पास रोड से गिरफ्तार किया है, वहीं क्राईम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने रिन्कू वासी गाँव राम नगर झुग्गी, फरीदाबाद को देशी कट्टा सहित सब्जी मंडी खेडीपुल से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं और दोनों आरोपितों को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।
