
फरीदाबाद-26 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले आरोपितों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में 15 सितंबर को अधिवक्ता के साथ मारपीट करने के मामले में थाना सैंट्रल की टीम ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अधिवक्ता बृज भुषण गर्ग वासी फरीदाबाद ने थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 15 सितंबर को जब वह अपनी गाडी में सेक्टर 12 स्थित कोर्ट के मेन गेट पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद श्याम बाबू, गौरव, रवि व अन्य ने उस पर लात घूसों से हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये थाना सैंट्रल की टीम ने श्याम बाबू व रवि वासी यादव कालोनी बल्लबगढ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित श्यामबाबू व शिकायतकर्ता भाई भाई हैं। श्यामबाबू की अपने भाईयो व बहन से कोई बोलचाल नही थी। कुछ दिन पहले उनकी बहन का देहांत हो गया था, जिसके देहांत के बाद रस्म के खर्चे में आरोपित श्यामबाबू को शामिल करने से शिकायतकर्ता ने मना कर दिया था। जिसकी रंजिश रखते हुये उसने अपने बेटे रवि के साथ मिलकर 15 सितम्बर को अपने भाई बृज भुषण गर्ग पर हमला कर दिया था।
आरोपित श्याम बाबू को जेल भेजा गया है वहीं उसके बेटे रवि को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है
