
फरीदाबाद-14 नवंबर।
वंदना.
हरियाणा पुलिस द्वारा “सेफ सिटी” अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा महिलाओं को रात्रि के समय सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाता है, जिसके निरंतर में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए 13/14 नवम्बर की रात को फरीदाबाद पुलिस की दुर्गा शक्ति-3 की टीम ने रात्रि के समय एक महिला को सुरक्षित उसके गंतव्य स्थल पर पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 13/14 नवम्बर 2025 की रात दुर्गा शक्ति-3 की टीम को गस्त के दौरान हार्डवेयर चौक फरीदाबाद के पास एक महिला मिली। जिसने बताया कि वह सुगापिपर जिला मोतीहारी बिहार की रहने वाली है और उसे रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए कोई साधन नही मिल रहा। जिस पर दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला को सरकारी गाडी से रेलवे स्टेशन तक छोडने का किया सराहनीय कार्य।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा सूचित किया जाता है कि रात्रि के समय किसी महिला को कोई साधन/पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही मिल पा रहा हो और वह अकेली असुरक्षित महसूस कर रही है तो फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती है या फिर डायल 112 पर कॉल कर सकती है, जिस सूचना पर नजदीकी दुर्गा शक्ति, पी सी आर या ई आर वी टीम उस महिला से संपर्क करके सुरक्षित घर/स्थान तक छोड़ेगी।
