प्रत्येक रक्तदाता को मिलेगा सम्मान- डॉ. अशोक कुमार वर्मा

करनाल.24 नवंबर।
वैध पंडित प्रमोद कौशिक.

पूर्व भारतीय सैनिक/ नायक श्री कली राम खिप्पल जी की पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष की भांति 26 नवंबर 2025 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे करनाल मानव सेवा संघ में राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह, विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 7 मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृति और भंडारा आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक श्री कली राम खिप्पल जी की स्मृति में समाजसेवी नरेश मेहता और रमेश कुमार गोयल को आजीवन सेवा सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इनके अतिरिक्त समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के भारत के विभिन्न स्थानों से चुने गए सेवाभावियों को श्री कली राम खिप्पल मैमोरियल अवार्ड- 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इनमे मुख्य रूप से होंगे प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार सिरसमा, बलविंद्र सिंह, दीपक कश्यप, सुनैना गुप्ता, हरविंद्र सिंह, डॉ संजीव गोयल, विक्रम सिंह, उमंग शर्मा, काजल सिक्का, जयबीर सिंह, रवि वर्मा, डॉ आशीष अनेजा, डॉ त्रिलोक छोंक्कर, बंसी लाल, सतपाल, महेंद्र सिंह कलेर, सुरेंद्र कुमारी, सतीश कुमार, शिव कुमार, संदीप शोकल, पवन सोनी, प्रिंस वर्मा, पुलकित शर्मा, निधि गोयल, रवि सरोहा,पवन कुमार, नरेश कुमार खिप्पल, शिवम् चुघ, बलवंत वर्मा, सुमन सांगवान, डॉ ममता सूद, अनीता रामपाल, अमिता गोयल, डॉ शशि भूषण, रणधीर सिंह, दविन्द्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, महावीर सिंह, सतपाल सिंह, डॉ नीना, गुफराव कुमार, शैलजा गुप्ता, संदीप वर्मा, संजय कुमार, मनोज कुमार, गुरमीत सिंह, संदीप गोयल, गोपाल सिंह, दीप, सुखविंद्र सिंह, गौरव कुमार, राधेश्याम वर्मा, विजय कुमार, जय कुमार, अरविन्द सिंह, किरण चड्ढा, डॉ विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, मनदीप कुमार, रोहित, प्रशांत शर्मा, हैप्पी सुखीजा, भीम सैन सिंधवानी, मनदीप सिंह, पवन, जगदेव, आशीष कुमार शर्मा, हिमांशु पंवार, रामपाल सैनी, मुरली शर्मा, डॉ एम एम सिंह, प्रवीन कुमार, गगनदीप, डॉ विनोद वर्मा, डॉ कृष्ण कुमार, मोहित अरोड़ा, सोनिया शर्मा, अंजलि गर्ग, पवन कुमार, सोमपाल, अनिल, राम भजन वर्मा, पवन कुमार वर्मा, देवेंद्र वर्मा, सुभाष सोनी, पृथ्वी चंद, ओम प्रकाश, ओम शर्मा, विदुर मेहता, प्राण जावा, राज कुमारी पंवार, प्रदीप कुमार वर्मा, रवि वर्मा, विशाल वर्मा खिप्पल, प्रदीप कुमार वर्मा, देवी दयाल शर्मा, जीतेन्द्र कुमार वर्मा, बलविंद्र बिट्टू, अनिल कुमार, रविकांत सासना, मुकुल सैनी, राजेंद्र सोनी, डॉ अरुण कुमार, दविन्द्र सचदेवा, लतीफ़ मोहम्मद, कुलवंत सिंह, नितिन, अजय वर्मा, धीरज शर्मा, रमेश कल्याण, केशव भारद्वाज, सावी चौधरी, गुड़िया कथूरिया, राम कुमार, दीपांशु शर्मा, महकप्रीत सिंह, सुषमा चौधरी, वीरेंदर वर्मा, जीतेन्द्र कुमार, अवतार सिंह गोगा, दिनेश कुमार गौकर्ण, हरविंद्र सिंह, सिमन कुमार, प्रेम संदूजा, नीरज आनंद, जीतेन्द्र कुमार नक्ष आदि। कार्यक्रम में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 विद्यार्थियों को श्री विनोद कुमार वर्मा एवं श्री कली राम खिप्पल छात्रवृति देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। डॉ. वर्मा ने कहा कि शिविर में कोई भी 18 से 65 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। कार्यक्रम में श्री कली राम खिप्पल के दिवंगत पुत्र और चाहत कराओके अकादमी के संचालक विनोद कुमार वर्मा को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *