क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
फोन व ₹700 बरामद


फरीदाबाद-25 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बंटी वासी अहीरवाडा, फरीदाबाद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 21/22 नवंबर की रात को वह घर जा रहा था। रास्ते में बल्लभगढ सरकारी स्कूल के पास दो लडको ने उसे रोक लिया और उसका मोबाइल फोन व 1800/-रू छीन लिये । जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने चेतन(23) वासी आजाद नगर फरीदाबाद व सागर(34) वासी कुमाहरवाड़ा,मेंन बाज़ार बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है और 21/22 नवंबर की रात को जब शिकायतकर्ता बल्लभगढ सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तो आरोपी सागर ने शिकायतकर्ता का गला पकड कर जेब से 1800 रुपये निकाल लिये और चेतन ने फोन छीन लिया था। आरोपितों से फोन व 700 रुपए बरामद किये गये हैं। जिनका पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है। दोनों को जेल भेजा गया है।
….
खाता वेरिफिकेशन के नाम पर 16 लाख की ठगी, खाता में अवैध पैसा बतलाकर की गई थी ठगी
साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने खाता ऑपरेटर को किया गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर की जा रही है पूछताछ
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना सैंट्रल की टीम ने धोखाधडी के एक मामले में खाता ऑपरेट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-37, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 29 सितम्बर को उसकी पत्नी के पास व्हाट्सएप पर कॉल आया, जिसने उसे कैनरा बैंक ए.टी.एम. कार्ड की फोटो भेजी, जिसपर उसका नाम लिखा था। ठग ने कहा की उसके खाता में 3 करोड रूपये है। जिसकी वेरिफिकेशन कर रहे है जिसके लिए शिकायतकर्ता की पत्नी से खाता में बैलेंस और एफ.डी. की जानकारी मांगी गई। फिर ठग ने दुसरे ठग से बात करवायी, जिसने एफ.डी. के पैसे निकालकर उसके पास भेजने और वेरिफिकेशन के बाद वापिस करने बारे कहा। जिस पर उसकी पत्नी ने 16 लाख रूपये ठगों के बताया खाता में भेज दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अशोक चौधरी (35) वासी गांव जीवाणा जिला बनरँकाठा, गुजराज को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि खाताधारक अभिषेक के खाता से लिंक SIM आरोपी अशोक के पास थी। वह खाते को ऑपरेट करता था और खाता में आये पैसों को ऑनलाइन के माध्यम से आगे भेजता था। आरोपी B.A. पास और बेरोजगार है। जिसको 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
मामले में खाताधारक अभिषेक सहित 4 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
