पलवल.28 नवंबर।
वंदना.

भारत सरकार की 2025 तक टी0 बी0 मुक्त भारत की मुहिम को सफल बनाने के प्रयासों में भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय मुख्यालय एवं हरियाणा राज्य शाखा ,चंडीगढ़ के सँयुक्त तत्त्वावधान में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार सचिव बिजेंद्र सौरोत के कुशल नेतृत्व में ज़िला स्वास्थ्य विभाग पलवल के सहयोग से एक दिवसीय टी0बी0 स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्री सिंह साहब गुरुद्वारा, दुकडिया मोहल्ला, पलवल में किया गया। शिविर का मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग पलवल के जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ संजीव तंवर ने विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश को टी बी मुक्त करना है।माननीय प्रधानमंत्री का विजन एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हेल्थ चेकअप कैंप एवं स्क्रीनिंग कैंपों के माध्यम से लोगों में टीबी जैसी बीमारी का पता चलता है, जिसका समय रहते इलाज कराने में मदद मिलती है तथा स्वास्थ्य विभाग पलवल व जिला रैड क्रॉस सोसायटी टी बी मुक्त भारत मुहीम के तहत मिल कर कार्य कर रही है l उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में बिजेन्द्र सौरोत सचिव जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल नें शिरकत करते हुए जानकारी दी कि टी बी बीमारी के बचाव और इसको कैसे हराया जा सकता है और यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है । सही समय पर इसका इलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिससे आप खुद व अपने परिवार को इस जानलेवा रोग की चपेट में आने से बचा सकें| शिविर में 173 असहाय जन मानस की टीबी जाँच, आँखों, रक्तचाप, ब्लड शुगर, एच0आई0वी0, हिमोग्लोबिन तथा जोड़ों की जांच की गई। इस शिविर की संयोजिका अंजलि भ्याना लेखाकार व आरती मौर्य जिला तपेदिक समन्वयक ने बताया कि रैडक्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य-सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया है व तपेदिक की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है, परन्तु लाइलाज नहीं है इस बीमारी से सफल इलाज यही है कि पौष्टिक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए। शिविर के सफल आयोजन में वेद प्रकाश जिला कार्यक्रम समन्वयंक, दिनेश कुमार जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, व टी0आई0 प्रोजेक्ट से प्रोजेक्ट मैनेजर भोजपाल सहरावत,सलहाकार अनीता शर्मा, लेखाकार हेमवती ओ0आर0डब्लू0 भूरी , व रैड क्रॉस स्वयंसेवक सुनीता , हेमलता , सुमन , ममता ,रोहताश , विशाल का अहम् योगदान रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *