80% से अधिक सुझावों का गोष्ठी में किया समाधान

फरीदाबाद:27 दिसंबर।
बिजेंद्र फौजदार.

पुलिस विभाग में कर्मचारी के कल्याण के लिए समय-समय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। 27 दिसंबर को कार्यालय पुलिस आयुक्त, सेक्टर 21सी फरीदाबाद में सी स्तरीय कल्याण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अध्यक्षता में गोष्ठी की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 दिसंबर को कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर 21सी में सत्येंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में सी स्तरीय कल्याण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के संबंध में 20 सुझाव रखे गये। जिसमें कार्यालय पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के 2, सेंट्रल व एन आई टी जोन के 4-4, बल्लभगढ़ जॉन के 3, पुलिस उपायुक्त अपराध के 6 तथा ट्रैफिक का एक सुझाव शामिल है।
उन्होंने आगे बताया कि सुझाव में मुख्यतः पुलिस थाना, चौकी, क्राइम ब्रांच में वाटर कूलर लगवाने, कुर्सी मेज की व्यवस्था करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपलब्ध कराने, आर ओ लगवाने, भवन की मरम्मत करने आदि से संबंधित थे। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा 80% से अधिक सुझावों का गोष्टी के दौरान ही समाधान किया गया तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को तुरंत कार्रवाई के लिये निर्देशित किया। 3/4 सुझाव, उच्च कार्यालय व अन्य विभाग से संबंधित थे जिस बारे पत्राचार करने के लिए निर्देशित किया गया है।
गोष्टी के दौरान अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त एन आई टी, मुकेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध, राजकुमार पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़, उषा पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, सभी थाना प्रभारी, सभी अपराध शाखा व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *