लगभग 200 ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान सहित 750 से अधिक किए

फरीदाबाद:01 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.

जिला में कानून व्यवस्था बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस प्रतिबद्ध है। नववर्ष के उपलक्ष पर शहर भर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस दौरान फरीदाबाद पुलिस ने सतर्क रहकर कानून व्यवस्था को बनाए रखा और लोगों ने शांतिपूर्वक नववर्ष का सेलिब्रेशन किया। पुलिस उपायुक्त यातायात, मकसूद अहमद भी फील्ड में मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा 1500 अधिक पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किये गये थे। ड्रिंक एंड ड्राइव के 18 नाके लगाए गए थे, सीमावर्ती राज्य/जिला बॉर्डर पर भी नाकाबंदी की गई थी, साथ ही सभी थाना प्रबंधक, प्रभारी पुलिस चौकी व अपराध शाखा प्रभारी फील्ड में मौजूद रहे। शहर में नववर्ष के कार्यक्रमों का शांतिपूर्वक आयोजन हुआ है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध फरीदाबाद पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई और लगभग 200 वाहनों के ड्रिंक एंड ड्राइव चालान सहित 750 से अधिक चालान किये गये। फरीदाबाद पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *