फरीदाबाद-09 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.

अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी अहमद हुसैन(34) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने अहमद हुसैन(28) वासी संत नगर ओल्ड फरीदाबाद को रेलवे स्टेशन रोड सेक्टर-17 के पास से काबू कर एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना सेक्टर-17 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अहमद हुसैन(28) देसी कट्टा रायबरैली उत्तर प्रदेश से किसी व्यक्ति से 4000/-रू में खरीद कर लाया था। आरोपी पानी सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी पर पूर्व में किडनैपिंग सहित 3 मामले दर्ज है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

…..

टेलिग्राम टास्क के नाम पर 1,37,000/- रुपये की ठगी, खाताधारक सहित 2 गिरफ्तार, साइबर थाना सैंट्रल टीम की कार्रवाई

फरीदाबाद— फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने टेलिग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने के एक मामले में कार्रवाई करते हुए खाताधारक सहित 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जीवन नगर, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 05 अगस्त 2025 को उसे टेलिग्राम पर एक लिंक प्राप्त हुआ। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक टेलिग्राम ग्रुप से जुड़ गया, जहां उसे टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लाला‍च दिया गया। ठगों के झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने उनके बताए अनुसार विभिन्न टास्क किए और बताए गए बैंक खातों में कुल 1,37,000/- रुपये ट्रांसफर कर दिए। टास्क पूरा करने के बावजूद उसे कोई भुगतान नहीं किया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गोवर्धन नायक(19) व उगमाराम(19) वासी जिला जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोवर्धन खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे उगमाराम को दिया था। गोवर्धन 8वीं व उगमाराम 12वीं पास है। खाते में ठगी के 35,000 रुपये आये थे।
दोनों आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

……

घर से 65000 रुपये व लैपटॉप चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की कार्रवाई, 15,500 रुपये बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 17 वासी एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 17 में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 8 मार्च 2025 को उसके परिवार सहित बाहर घूमने गया था, 15 मार्च को उसके पडोसी ने फोन करके बताया कि उसके घर पर चोरी हो गई है। जिस पर थाना सेक्टर 17 में संबंधित धाराओं में मामल दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने राकेश (25) वासी सेक्टर 8 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशापूर्ति करने के लिये उसने 15 मार्च को सेक्टर 17 स्थित घर में घुसकर चोरी की थी। आरोपी से 15,500 रुपये बरामद किये गये है। आरोपी पर पूर्व में चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।

आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *