गौवंश और ऊंट का 220 किलो मांस सहित एक तस्कर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित दबोचा।*

गौ तस्करी तथा गौ हत्या करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, पलवल पुलिस इन मामलों में जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है-वरुण सिंगला, एसपी पलवल।

पलवल.10 जनवरी।
भगत सिंह तेवतिया.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में अवैध रूप से ऊंट और गौवंश की कटान कर मांस की सप्लाई करने वाले तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी P/SI दीपक गुलिया की टीम ने गौवंश और ऊंट का 220 किलो मांस सहित एक तस्कर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी P/SI दीपक गुलिया के अनुसार उप निरीक्षक जमशेद अली के नेतृत्व में उनकी एक टीम गश्त और अपराध रोकथाम के लिए देर रात पुन्हाना क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंगार गांव निवासी सोहेल और उकसीम अपने साथियों के साथ ऊंट और गाय को काटकर मांस की सप्लाई करते हैं और आज भी मोटरसाइकिलों पर मांस लेकर सिंगार से कोट की ओर जा रहे हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने पुन्हाना–कोट रोड पर बंद मीट फैक्ट्री के पास नाले के नजदीक नाकाबंदी शुरू की। कुछ ही देर बाद दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर खुरजी लटकाए दो युवक पुन्हाना की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों आरोपी मोटरसाइकिलें नाकाबंदी से कुछ दूरी पहले ही छोड़कर मौके से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर एक युवक को काबू कर लिया, जबकि दूसरा अंधेरे और आसपास खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सोहेल निवासी सिंगार बताया। पूछताछ में उसने फरार आरोपी का नाम उकसीम निवासी सिंगार बताया। तलाशी के दौरान सोहेल की मोटरसाइकिल से एक सफेद खुरजी और टाट की बोरी में भरा मांस बरामद हुआ। वजन कराने पर यह मांस 120 किलो पाया गया। दूसरी मोटरसाइकिल, जो फरार आरोपी की थी, उससे भी सफेद खुरजी में भरा 100 किलो मांस मिला। इस तरह कुल 220 किलो ऊंट और गौवंश का मांस बरामद किया गया।
मोटरसाइकिलों की जांच में सामने आया कि दोनों के इंजन और चेसिस नंबर मिटाए गए थे। साइबर सेल की सहायता से जांच कराने पर एक मोटरसाइकिल चोरी की निकली, जिसका मामला पहले से थाना शहर पलवल में दर्ज पाया गया। पुलिस ने बरामद मांस और दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सोहेल को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि फरार आरोपी उकसीम की तलाश जारी है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

सीआईए (एवीटी) हथीन द्वारा की गई इस कड़ी कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने कड़े शब्दों में कहा कि गौ तस्करी तथा गौ हत्या करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस इन मामलों में जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। गौ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *