पत्रकार जगत के लिए गौरव सम्मान-प्रकाश चंद्र शर्मा

जयपुर/फरीदाबाद.11 जनवरी।

वंदना.

आपको बता दें कि केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा को उत्कृष्ट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जबकि वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा ने पत्रकारिता जगत के लिए सम्मानित होना गौरव की बात कही।

अगली कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि कानून, सुरक्षा और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ जंग में जहां एक ओर पुलिस और जांच एजेंसियां मोर्चा संभाल रही हैं, वहीं सच को उजागर करने की जिम्मेदारी निभाने वाले पत्रकारों की भूमिका भी कम अहम नहीं है।

इसी तथ्य को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान ,जयपुर ने वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा को उनके निर्भीक, तथ्यपरक और जनहितैषी पत्रकारिता कार्यों के लिए *प्रशस्ति प्रमाण पत्र* प्रदान किया।

सीडीटीआई, जो मुख्य रूप से पुलिस अधिकारियों और जांच एजेंसियों के कर्मियों को साइबर अपराध, आतंकवाद, कट्टरपंथ और नए आपराधिक कानूनों पर अत्याधुनिक प्रशिक्षण देता है, द्वारा किसी पत्रकार को सम्मानित किया जाना अपने आप में एक कड़ा संदेश है—कि कलम की ताकत बंदूक और कानून से कम नहीं। यह सम्मान उन रिपोर्टों और विश्लेषणों की स्वीकारोक्ति है, जिन्होंने न केवल अपराध और अव्यवस्था पर प्रहार किया, बल्कि व्यवस्था को आईना दिखाने का साहस भी किया।

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा लंबे समय से सत्ता, सिस्टम और समाज के बीच की खाई को उजागर करते आए हैं। उनकी पत्रकारिता न तो सुविधाजनक रही है और न ही समझौतावादी। यही कारण है कि सीडीटीआई द्वारा दिया गया यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उस पत्रकारिता पर मुहर है जो डर के बिना सच कहने का माद्दा रखती है।

यह प्रशस्ति प्रमाण पत्र उन तमाम आवाज़ों के लिए भी संदेश है, जो दबाव, भय और प्रलोभन के आगे झुकने से इंकार करती हैं। सीडीटीआई का यह कदम बताता है कि राष्ट्र की सुरक्षा केवल प्रशिक्षण कक्षों में नहीं, बल्कि निष्पक्ष और तीखी पत्रकारिता से भी मजबूत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *