

फरीदाबाद-14 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 जुलाई 2024 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 का पुलिस कर्मचारी गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने के लिये सेक्टर 56 आशियाना फ्लेट गया था, जहां पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दिया तथा गाडी में भी नुकसान पहुंचाया था। जिस संबंध में थाना सेक्टर 58 में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फ्रॉड चल रहा था। क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने 13 जनवरी को आरोपी प्रकाश(37) वासी आशियाना फ्लैट सेक्टर 56 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने घटना के दिन अपने दोस्त नीरज उर्फ संपोला, बनवारी व अन्य के साथ मिलकर पुलिस कर्मचारी पर हमला किया था और गाडी को नुकसान पहुंचाया था। वह घटना के समय से ही फरार था व वृंदावन में छुपकर रह रहा था।
आरोपी का पूर्व में भी एक चोरी का मामला दर्ज है। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
…..
पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगे थे 1,26,761/-रू, कॉलर व खाता उपलब्ध करवाने वाले गिरफ्तार, साइबर थाना NIT की कार्रवाई
फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। 13 जनवरी को साइबर थाना NIT की टीम ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 1,26,761/-रू की ठगी के एक मामले में कॉलर विष्णु सोनी(23) व खाता/QR कोड उपलब्ध करवाने वाले तुषार विजय(21) वासी जयपुर राजस्थान को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि NIT-5 वासी एक महिला ने साइबर थाना NIT में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 10 सितम्बर को इंस्टाग्राम चलाते वक्त उसने पार्ट टाइम जॉब से संबंधित विज्ञापन देखा और दिये गये लिंक पर अपनी जानकारी दी। कुछ देर बाद उसके पास एक कॉल आया जिसने खुद को Million Minds Management Services Ltd. का असिस्टेंट मेनेजर बतलाया और उनकी व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत शुरू हुई, ठग की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने पार्ट टाइम जॉब के लिए बताये गये खातों में 1,26,761/-रू भेज दिये। परंतू उसे कोई काम नहीं दिया गया, इस प्रकार उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मामले के संबंध में विष्णु सोनी ने शिकायतकर्ता के पास कॉल की थी। वहीं तुषार विजय ने सुजल से शिवम का खाता लेकर विष्णु को उपलब्ध करवाया था। विष्णु बी.ए पास है वहीं तुषार विजय बी.ए तृतीय वर्ष का छात्र है। विष्णु व तुषार बचपन के दोस्त है खाताधारक शिवम व सुजल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
दोनों आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
