



बल्लबगढ़.17 जनवरी।
वंदना.
सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे “एक अभियान जिंदगी के नाम” के अंतर्गत शुक्रवार को बल्लबगढ़ अंबेडकर चौक पर बाइक चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम अभियान के संचालक राकेश कुमार सुखवारिया एवं अरविंद बक्शी के सहयोग से आयोजित किया गया, जिस कार्यक्रम में बल्लबगढ़ एसीपी जितेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर एसीपी जितेश कुमार ने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी लेते हुए उन्हें विस्तार से जागरूक किया। उन्होंने कहा कि “एक अभियान जिंदगी के नाम” केवल एक नारा नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण संदेश है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान एसीपी जितेश कुमार के नेतृत्व में सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया
एसीपी ने दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं, ताकि दुर्घटना की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर यातायात पुलिस निरीक्षक अनुज कुमार व जेडओ 10 बल्लबगढ़ सहायक उप निरीक्षक कन्हैया लाल.एडिशनल एसएचओ उप निरीक्षक जगबीर. अग्रसेन चौकी इंचार्ज पीएसआई धर्मपाल. बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक नरेश कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सुनील कुमार जांगड़ा, दिनेश भारद्वाज, हिमांशी, शमीम अहमद और नितिन बंसल पत्रकार बंधु सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
