

फरीदाबाद–19 जनवरी।
वंदना.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सनोज निवासी आदर्श कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस थाना SGM नगर में शिकायत दी कि दिनांक 16 जनवरी 2026 को उसके पड़ोसी मनीष व उसके अन्य साथियों ने मिलकर उसकी स्कूटी व मोटरसाईकिल को आग लगा दी तथा उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। शिकायत के आधार पर थाना SGM नगर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि थाना SGM नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष व समीर, दोनों निवासी आदर्श कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनीष की शिकायतकर्ता के साथ पहले से कहासुनी चल रही थी, जिसका बदला लेने के उद्देश्य से उसने अपने साथी मनीष व समीर के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की स्कूटी व मोटरसाईकिल को आग लगा दी तथा उसकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
….
कम्पनी की गाड़ी व कॉपर वायर चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी व 2795 किलोग्राम कॉपर वायर बरामद
फरीदाबाद– फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कम्पनी की गाड़ी व कॉपर वायर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई गाड़ी तथा 2795 किलोग्राम कॉपर वायर बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खेड़ीपुल में राधेश्याम निवासी भारत कॉलोनी, फरीदाबाद ने शिकायत दी कि उसकी पैराडाइज वायर लिमिटेड नामक कम्पनी खेड़ीपुल क्षेत्र में स्थित है, जहां कॉपर वायर का कार्य होता है। 12 जनवरी 2026 को कम्पनी से जुड़ी एक गाड़ी में 2795 किलोग्राम कॉपर वायर लोड कर साहुपुरा भेजा गया था, लेकिन गाड़ी निर्धारित समय पर बताए गए पते पर नहीं पहुंची। इस दौरान ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बंद आने लगा। शिकायत के आधार पर थाना खेड़ीपुल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. वसीम निवासी सरसंडा, झांसी (हाल निवासी भारत कॉलोनी, फरीदाबाद) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई गाड़ी तथा 2795 किलोग्राम कॉपर वायर बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वसीम गाडी का ड्राइवर था, जो अपना कर्जा उतारने के लिए कॉपर वायर से लोड गाडी को लेकर भाग गया था और उसको बेचने की फिराक में था। जिसको गांव बडौली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
