आईजीपी ने एसपी पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में पुलिस द्वारा मादक पदाथों की बरामदगी तथा नशे के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की

पलवल.22 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वीरवार को दक्षिण मंडल, रेवाड़ी की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नाजनीन भसीन, आईपीएस ने जिला पलवल का दौरा किया। उनके जिला पलवल पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला, आईपीएस ने स्वागत किया। आईजीपी महोदया के इस दौरे का उद्देश्य पुलिस कार्यालय के कामकाज और व्यवस्था का जायजा लेना था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके उपरांत आईजीपी महोदया ने जिला पलवल में बरामद कुल 32 लंबित मदो से संबंधित मादक पदार्थ मदों का निरीक्षण किया जो ठीक प्रकार से पाया गया। आईजीपी महोदया ने लंबित मादक पदार्थों का निस्तारण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि इन लंबित 32 मदों में लाखों रुपए के मादक पदार्थ गांजा-529.072 किलोग्राम,पोप्पी हस्क-34.735 किलोग्राम,सुल्फा/चरस-2.894 किलोग्राम,अफीम- 114 ग्राम,स्मैक/हेरोइन/चिट्टा- 531 ग्राम,प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन्स-64 तथा प्रतिबंधित बोतल-1268 शामिल है।
आईजीपी महोदया ने अपनी मौजूदगी में इलैक्ट्रोनिक कांटा से मदों का वजन चैक कराया। आईजीपी ने पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा मादक पदाथों की बरामदगी तथा नशे के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की। जिला पलवल पुलिस द्वारा अब तक करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को सेक्टर 37 गुरुग्राम की कंपनी में उच्च अधिकारियों की निगरानी में नष्ट कर दिया गया है।
इस अवसर पर वरुण सिंगला आईपीएस एसपी पलवल, एडिशनल एसपी श्रीमति ममता खरब,डीएसपी मुख्यालय पलवल अनिल कुमार, डीएसपी पलवल मनोज वर्मा, डीएसपी सदर पलवल नरेंद्र कुमार, एएसआई रवि दत्त प्रवाचक आईजीपी सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
